10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2023 तक देश में दौड़ने लगेगी पहली बुलेट ट्रेन

नयी दिल्ली : रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा है कि 2023 तक देश में पहली बुलेट ट्रेन दौड़ने लगेगी. उन्होंने यह बातें नरेंद्र मोदी सरकार के दो साल पूरे होने पर अपने मंत्रालय के कामकाज का उल्लेख करते हुए कही हैं. उन्होंने कहा है कि हमलोगों ने बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के फेज पर चर्चा […]

नयी दिल्ली : रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा है कि 2023 तक देश में पहली बुलेट ट्रेन दौड़ने लगेगी. उन्होंने यह बातें नरेंद्र मोदी सरकार के दो साल पूरे होने पर अपने मंत्रालय के कामकाज का उल्लेख करते हुए कही हैं. उन्होंने कहा है कि हमलोगों ने बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के फेज पर चर्चा की है.

उल्लेखनीय है कि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई व गुजरात के सबसे बड़े नगर अहमदाबाद के बीच पहली बुलेट ट्रेन चलाने की परियोजना पर नरेंद्र मोदी सरकार काम कर रही है. ये दोनों शहर पश्चिम भारत के दो सबसे बड़े शहर हैं और कारोबारी व औद्योगिक नगरी हैं.

508 किलोमीटर की दूरी वाले इस रेल रूट पर बुलेट ट्रेन से यह सफर दो घंटे में तय की जा सकेगी, जबकि बुलेट ट्रेन की स्पीड 320 किलोमीटर से 350 किलोमीटर प्रतिघंटा के बीच होगी. रेल मंत्री ने कहा है कि शिड्यूट के अनुसार काम किया जा रहा है. इस परियोजना पर 97,639 करोड़ रुपये कुल खर्च आयेगा. इस योजना के लिए 81 प्रतिशत फंड जापान से कर्ज के तौर पर आयेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें