नयी दिल्ली : हाल ही भाजपा में शामिल हुए पूर्व गृह सचिव के द्वारा गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे पर आरोप लगाये जाने की कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने निंदा की है.दिग्विजय ने गृह सचिव पर सवाल उठाया और पूछा, कि पद में रहते हुए उन्होंने गृहमंत्री के खिलाफ कैबिनेट सचिव और प्रधानमंत्री को इस बारे में अवगत क्यों नहीं कराया.
गौरतलब हो कि पूर्व गृह सचिव आरके सिंह ने एक साक्षात्कार में गृह मंत्री शिंदे के बारे में खुलासा किया था कि शिंदे ने दिल्ली पुलिस को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी माने जाने वाले मुंबई के उद्योगपति से पूछताछ करने से रोक दिया था. इसके अलावे गृह सचिव ने शिंदे पर आरोप लगाया था कि उन्होंने अपने करीबियों की नियुक्तियों के लिए सिफारिश की थी.