22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग फिर बंद

श्रीनगर : कश्मीर को देश के शेष हिस्सों से जोड़ने वाले श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को खोले जाने के एक दिन के बाद, इसे यातायात के लिए एक बार फिर से बंद कर दिया गया है. 294 किलोमीटर लंबे राजमार्ग को कल रात कई स्थानों पर हिमपात होने के बाद बंद कर दिया गया.यातायात विभाग के […]

श्रीनगर : कश्मीर को देश के शेष हिस्सों से जोड़ने वाले श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को खोले जाने के एक दिन के बाद, इसे यातायात के लिए एक बार फिर से बंद कर दिया गया है.

294 किलोमीटर लंबे राजमार्ग को कल रात कई स्थानों पर हिमपात होने के बाद बंद कर दिया गया.यातायात विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि हिमपात के बाद कल देर रात राजमार्ग को बंद कर दिया गया। निर्णय लिया गया है कि आज किसी भी वाहन को यहां से जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी.

उन्होंने बताया कि जवाहर सुरंग के पास हिमपात के बाद फंसे हुये वाहनों को बाद में आगे जाने की अनुमति दी जायेगी.बुधवार को हिमपात होने के बाद लगातार दो दिनों तक राजमार्ग के बंद रहने के बाद कल सुबह इसे यातायात के लिए खोल दिया गया.रात को घाटी के अधिकांश हिस्सों में ताजा बर्फबारी होने के कारण कई हिस्सों में पारा जमाव बिन्दु से नीचे चला गया.

मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कल रात श्रीनगर का न्यूनतम तापमान शून्य से 3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि रात में शहर में 0.6 मिलीमीटर बर्फबारी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें