नयी दिल्ली : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के नजदीकी अमित शाह को उत्तर प्रदेश का पार्टी प्रभारी बनाये जाने के फैसले पर बचाव की मुद्रा में आये भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आज कहा कि ऐसा करके कोई अपराध नहीं किया गया है और न ही यह निर्णय किसी के दबाव में हुआ है.
सिंह ने शाह की वकालत करते हुए कहा, वह पार्टी के महासचिव हैं और एक बहुत ही सफल राज्य के मंत्री रह चुके हैं. मुझे नहीं लगता कि उन्हें उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाना कोई अपराध है. विवादास्पद शाह गुजरात के गृह राज्य मंत्री रह चुके हैं. सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ मामले में संलिप्त होने के उन पर आरोप लगे हैं.
भाजपा अध्यक्ष ने मीडिया के सवालों के जवाब में इस बात से इनकार किया कि शाह को उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाने के लिए मोदी ने उन पर दबाव बनाया. उन्होंने कहा, मोदी ने किसी की सिफारिश नहीं की.