जम्मू : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू एवं कश्मीर दौरे पर हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कटरा पहुंचे जहां उन्होंने श्री माता वैष्णों देवी सुपरस्पेशिऐलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया.
एक अधिकारी ने इस संबंध में बताया कि श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने कटरा के पास रियासी जिले में 300 करोड़ की लागत से इस अस्पताल का निर्माण कराया है. इस अस्पताल में 230 बेड हैं जिससे यहां आने वाले लोगों को फायदा होगा. आपको बता दें कि 15 मार्च से ही लोगों के लिए ओपीडी सेवा और डायग्नोस्टिक टेस्ट जैसी फैसिलिटी शुरू कर दी गई है.
इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी यहां आज खेलकूद परिसर का उद्घाटन करेंगे. मोदी लगभग साढ़े बारह बजे श्री माता वैष्णो देवी मल्टीपर्पज स्पोर्टस कॉम्पलेक्स का उद्घाटन करेंगे.प्रधानमंत्री माता वैष्णो देवी विश्विद्यालय के 5वें दीक्षांत समारोह मेंभीशामिल होंगे.