नयी दिल्ली : पूरे देश के भ्रमण का संकल्प लेकर घर से निकली जयपुर की मशहूर लेडी बाइकर वीनू पालीवाल की सड़क हादसे में मौत हो गई. 40 साल की वीनू पूरे जोश और जज्बे के साथ 24 मार्च को बाइक उठाकर देश के भ्रमण को निकली थीं लेकिन दुर्भाग्यवश सड़क हादसे में उनकी जान चली गई. आपको बता दें कि वीनू के एक साथी बाइकर दीपेश भी भारत भ्रमण पर उनके के साथ थे.
ये दोनों हार्ले डेविडसन बाइक से सफर पर निकले थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्यारसपुर के पास एक मोड़ पर वीनू की बाइक बेकाबू होकर फिसल गई जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गई जिसके बाद वीनू को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
जयपुर की रहने वाली वीनू पालीवाल का जीवन भरपूर रोमांच के साथ गुजार रहा था. 2015 में वे हार्ले डेविडसन 48 मॉडल से हॉग की रैली भी पूरी कर चुकी थीं. उन्हें लेडी ऑफ द हार्ले 2016 चुना जस चुका है. वीनू के हौसलों की सब तारीफ करते थे क्योंकि वह 180 स्पीड में इस बाइक को आसानी से ड्राइव कर लेती थीं. 2016 में वो पूरे देश की यात्रा को पूरा करना चाहती थी इतना ही नहीं वह एक फिल्म भी बनाने वाली थीं. हार्ले डेविडसन पर वीनू ‘ये है इंडिया’ का फ्लैग लेकर चलने वाली थीं. इसी नाम से वह फिल्म भी बनाने वाली थीं.
वीनू ने देशभर की कई खूबसूरत तस्वीरें अपने कैमरे में कैद की और लोगों को बताया कि इंडिया बेहद खूबसूरत है. लेकिन इस हादसे के बाद उनका सपना अधूरा रह गया. इस हादसे के बाद उनके साथी दीपेश को गहरा धक्का लगा है. बताया जाता है कि वीनू ने स्कूल के दिनों से 150 सीसी वाली बाइक से अपने पैशन की शुरुआत की. इसके बाद इन्होंने 500 सीसी की रॉयल इनफिल्ड पर हाथ साफ किया.