चेन्नई: आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को हराने के लिए काम करने की प्रतिबद्धता जताते हुए एमडीएमके प्रमुख वाइको ने कहा कि उनकी पार्टी संभावित गठबंधन के लिए भाजपा के संपर्क में है.
वाइको ने संवाददाताओं से कहा, ‘’ हमारा लक्ष्य पूरी तरह से स्पष्ट है. कांग्रेस को तीसरी बार केंद्र की सत्ता में नहीं आना चाहिए.’’ श्रीलंकाई तमिलों और भारतीय मछुआरों पर श्रीलंकाई नौसेना के हमले जैसे मुद्दों पर वाइको संप्रग के मुखर आलोचक रहे हैं. संप्रग और राजग दोनों में शामिल रह चुके वाइको ने संकेत दिया कि वह भाजपा के साथ गठबंधन के लिए तैयार हो रहे हैं.
उन्होंने कहा, ‘’ मैंने नई दिल्ली में भाजपा प्रमुख राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी और उस समय भाजपा प्रवक्ता मुरलीधर राव तथा पी राधाकृष्णन उनके साथ थे. मैं लंबे समय से राजनाथ सिंह को जानता हूं. :भाजपा के साथ गठबंधन पर: मैंने कोई औपचारिक बात नहीं की है लेकिन शुरुआती बातचीत की. ‘’ वाइको ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पार्टी के रुख के बारे में विचार करने के लिए चार फरवरी को बैठक बुलायी गयी है.