नयी दिल्ली: टेलीकॉम विभाग ने स्पेक्ट्रम के उपयोग शुल्क और ऑपरेटरों की ओर से और ज्यादा समय मांगे जाने को देखते हुए स्पेक्ट्रम की नीलामी को 23 जनवरी से टाल कर तीन फरवरी कर दिया है.
संभाव्य बोली लगाने वालों की ओर से 20 दिसंबर को आयोजित सम्मेलन के दौरान पूछे गए सवालों और अन्य शंकाओं के निवारण को भी टेलीकॉम विभाग ने टाल दिया है. विभाग को उन सभी का समाधान आज ही करना था.
विभाग के अधिकारी ने बताया कि नोटिस मंगाने के आवेदन के संबंध में निर्देश अब दो जनवरी को जारी किए जाएंगे. इंडस्टरी ने नीलामी की तैयारी के लिए और वक्त मांगा है. नीलामी तीन फरवरी से शुरु होगी.