23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कश्मीर : मुठभेड में आतंकवादी ढेर, अभियान जारी

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर से करीब 30 किलोमीटर दूर पुलवामा के एक गांव में मुठभेड के दौरान बीती रात एक अज्ञात आतंकवादी को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है. बताया जा रहा है कि एक घर में अब भी कुछ आतंकवादी छिपे हैं, जिन्हें निकालने के लिए अभियान जारी है. इसी तरह सुरक्षा […]

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर से करीब 30 किलोमीटर दूर पुलवामा के एक गांव में मुठभेड के दौरान बीती रात एक अज्ञात आतंकवादी को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है. बताया जा रहा है कि एक घर में अब भी कुछ आतंकवादी छिपे हैं, जिन्हें निकालने के लिए अभियान जारी है.

इसी तरह सुरक्षा बलों को हिंसक भीड से भी निपटना पडा. इस भीड ने मुठभेड स्थल की ओर मार्च करने का प्रयास किया. इसमें कम से कम आठ लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि अपराह्न में सुरक्षा बलों ने पुलवामा जिला स्थित गदूरा गांव की घेराबंदी कर ली. सुरक्षा बलों को वहां के एक मकान में कुछ आतंकवादियों की मौजूदगी की विशिष्ट सूचना मिली थी. अधिकारियों ने बताया कि छुपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की जिसके बाद मुठभेड शुरु हो गई. अधिकारियों ने बताया कि इस बीच युवकों के एक समूह ने प्रदर्शन किया और गदूरा गांव की ओर मार्च करने का प्रयास किया जहां मुठभेड चल रही थी.

अधिकारियों ने बताया कि उग्र भीड का मार्च विफल कर दिया गया. इसके चलते झडपें हुई जिसमें आठ लोग घायल हो गए. छह व्यक्ति छर्रे लगने से चोटिल हुए, दो अन्य आंसू गैस के गोले लगने से घायल हो गए। आखिरी सूचना मिलने तक झडप जारी थी. अधिकारियों ने कहा कि आतंकवादियों को भागने से रोकने के लिए गांव के चारों ओर कडी घेराबंदी बनाये रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबलों को मौके पर भेजा गया है. उन्होंने कहा कि अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती इसलिए भी की गई ताकि कानून एवं व्यवस्था की किसी भी स्थिति से निपटा जा सके.

इस बीच सुरक्षा बल उन कुछ आतंकवादियों की तलाश कर रहे हैं जिन्होंने कुपवाडा जिले के शेखपुरा गांव में मंगलवार को सुबह एक गश्ती दल पर हमला किया था. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यहां से करीब 100 किलोमीटर दूर स्थित गांव में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच संक्षिप्त गोलीबारी हुई। उन्होंने कहा कि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. सुरक्षा बल आतंकवादियों की धरपकड के लिए तलाशी अभियान चला रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें