शिमला : हिमाचल प्रदेश में हिमपात होने पर ठंड बढ़ने से राज्य के आदिवासी बहुल लाहौल एवं स्पीति और चंबा जिलों में चार लोगों की मौत हो गई जबकि नौ अन्य लापता बताए जा रहे हैं.सूत्रोंके अनुसारकि कुल्लू निवासी संजीव कुमार और नरेश पटलीकुल की कीलोंग के पास ग्रम्फु में ठंड लगने से मौत हो गई. वहीं तीसरे व्यक्ति प्रशांत शेखर को गंभीर हालत में कोकसर लाया गया.
राज और अमर सिंह नाम के दो लोगों की कल कीलोंग से करीब 40 किलोमीटर दूर थीरोट में एक दुर्घटना में मौत हो गई. उनका वाहन भारी हिमपात के चलते सड़क से फिसल गया था.
इसबीच, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत निगम के चार कर्मचारी लाहौल एवं स्पीति के कीलोंग से लापता बताए जा रहे हैं. भारत-तिब्बत सीमा पुलिस का बचाव दल लापता लोगों का पता लगाने के लिए इलाके में तलाशी कर रहा है. लाहौल एवं स्पीति के उपायुक्त बीर सिंह ठाकुर ने कहा कि सेना के दो हेलीकॉप्टर कुल्लू में तैनात किए गए हैं ताकि 5 फंसे हुए एवं घायल लोगों को निकाला जा सके.