चेन्नई : एक पूर्व महिला कर्मचारी द्वारा यौन उत्पीड़न की शिकायत के बाद एक निजी टेलीविजन चैनल के संपादक को कल देर रात उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि संपादक को उसके आवास से लगभग एक बजे रात में गिरफ्तार कर लिया गया.
इस बीच, न्यूज चैनल द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि पूर्व कर्मचारी की झूठी शिकायत के आधार पर उनके संपादक को गिरफ्तार किया गया है. बयान में कहा गया है कि जब उसे संगठन से हटा दिया गया तब उसने शिकायत की और पुलिस ने गिरफ्तारी से पहले शिकायत की प्रमाणिकता की जांच नहीं की.