नयी दिल्ली : डीएमके प्रमुख एम करुणानिधि के सुर भाजपा को लेकर बदलते नजर आ रहे हैं. उन्होंने भाजपा प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की प्रशांसा की है. उन्होंने मोदी की तारीफ करते हुए कहा, मोदी एक अच्छे आदमी हैं. हालांकि करुणानिधि ने आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा के साथ गठबंधन को खारिज किया है.
इधर भाजपा ने भी करुणानिधि के बदले रुख पर कोई ध्यान नहीं दिया है. करुणानिधि एक साक्षात्कार में इस बात को बोल रहे थे. हालांकि उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि यह उनकी निजी राय है. उन्होंने कहा कि मोदी ने अपने राज्य में विकास का पूरा ख्याल रखा है और यही कारण है की लोगों ने उन्हें लगातार सत्ता के लिए चुना है. करुणानिधि ने कहा कि मोदी केंद्र सरकार को चलाने के लिए सक्षम हैं कि नहीं यह जनता के ऊपर छोड़ देनी चाहिए. इधर भाजपा ने करुणानिधि द्वारा मोदी की तारीफ का स्वागत किया है. लेकिन उसे डीएमके के साथ गठजोड़ करना फायदे का सौदा नहीं दिखता है.