नयी दिल्ली: आदिवासी अधिकार कार्यकर्ता सोनी सोरी की हालत स्थिर बनी हुई है और फिलहाल उनकी जान को कोई खतरा नहीं है. छत्तीसगढ में सोनी पर कथित रूप से तेजाब से हमला किया गया था.इन्द्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल की ओर से आज जारी बयान के अनुसार, डॉक्टरों की एक टीम हर घंटे उनकी स्थिति का मुआयना कर रही है. सोरी का इलाज इसी अस्पताल में चल रहा है.
Advertisement
”आप” नेता सोनी सोरी की हालत स्थिर
नयी दिल्ली: आदिवासी अधिकार कार्यकर्ता सोनी सोरी की हालत स्थिर बनी हुई है और फिलहाल उनकी जान को कोई खतरा नहीं है. छत्तीसगढ में सोनी पर कथित रूप से तेजाब से हमला किया गया था.इन्द्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल की ओर से आज जारी बयान के अनुसार, डॉक्टरों की एक टीम हर घंटे उनकी स्थिति का मुआयना […]
बयान में कहा गया है, ‘‘मरीज कल रात अस्पताल आयी, उनका चेहरा रसायन से जला हुआ था, उन्हें तुरंत आईसीयू में भर्ती कराया गया. उनके इलाज की जिम्मेदारी वरिष्ठ विशेषज्ञों को सौंपी गयी है. हमें आशा है कि अगले कुछ सप्ताह में उनकी हालत में सुधार हो जाएगा. हम प्रत्येक घंटे उनकी हालत पर नजर रख रहे हैं.’ अस्पताल ने कहा, ‘‘फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और उनकी जान को कोई खतरा नहीं है.’ ऐसा कहा जा रहा है कि नेत्र विशेषज्ञ ने सोरी के आंखों की जांच की है और अभी उनकी आंखें सामान्य लग रही हैं, लेकिन उनमें कुछ दिक्कत भी है.
आम आदमी पार्टी सोरी को इलाज के लिए कल छत्तीसगढ से दिल्ली लेकर आयी, क्योंकि स्थानीय डॉक्टर रसायन की पहचान करने तथा उनका इलाज करने में सक्षम नहीं थे.आदिवासी कार्यकर्ता और आप नेता पर छत्तीसगढ के माओवाद प्रभावित दंतेवाडा जिले में 20 फरवरी को तीन अज्ञात लोगों ने तेजाब जैसे रसायन से हमला किया था.दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने रमण सिंह सरकार से इस मामले के आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने को कहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement