नयी दिल्ली : पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी से मुलाकात की. गौरतलब यह है कि मुलाकात ऐसे समय हुई जब पठानकोट हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्ते पहले से ही तल्ख हैं. हालांकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अचानक पाक यात्रा से दोनों देशों के बीच रिश्ते में सुधार की उम्मीद थी. लेकिन पठानकोट हमले औरमुंबई हमलों के दोषी डेविड हेडली की गवाही से एक बार फिर दोनों देशों के संबंध में हो रहे सुधार पर ग्रहण लगता नजर आ रहा है.
Advertisement
अलगाववादी नेता गिलानी ने पाक उच्चायुक्त अब्दुल बासित से की मुलाकात
नयी दिल्ली : पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी से मुलाकात की. गौरतलब यह है कि मुलाकात ऐसे समय हुई जब पठानकोट हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्ते पहले से ही तल्ख हैं. हालांकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अचानक पाक यात्रा से दोनों देशों के बीच रिश्ते में […]
भारत और पाकिस्तान के बीच विदेश सचिव स्तर की वार्ता जल्द शुरू होने वाली है, ऐसे समय में कश्मीर अलगाववादी नेताओं का पाकिस्तानी उच्चायुक्त से मुलाकात का असर पड़ सकता है.इससे पहले पिछले साल भारत और पाकिस्तान विदेश सचिव स्तर की वार्ता इसलिए रद्द कर दी गयी क्योंकि पाक उच्चायुक्त ने अब्दुल बासित से मुलाकात थी. हुर्रियत के एक प्रतिनिधिमंडल ने करीब डेढ घंटे तक पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित से नई दिल्ली में मुलाकात की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement