हैदराबाद: कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने आज कहा कि उनकी पार्टी दलित शोध छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या के मुद्दे को संसद में उठाएगी वहीं पार्टी की छात्र इकाई एनएसयूआई ने कल सभी राज्यों की राजधानियों में एक दिन की भूख हडताल करने का फैसला किया है.लोकसभा में कांग्रेस के नेता खडगे ने आज पार्टी की तेलंगाना इकाई के नेताओं के साथ हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (चसीयू)का दौरा किया.
खडगे ने कहा, ‘‘ कुलपति और (राजग) सरकार ने शोध छात्र की जान ले ली और उन्होंने मानवाधिकार से इंकार किया, यही कारण है कि हम इसे संसद में उठाना चाहते हैं और पूरे देश से कहना चाहते हैं कि किस प्रकार एचसीयू में अन्याय किया जा रहा है.” उन्होंने कहा, ‘‘ निश्चित रुप से हम इस मुद्दे को उठाएंगे, साथ ही हम इस मुद्दे पर सत्र के लिए रणनीति तैयार करेंगे,क्योंकि हमें अन्य राजनीतिक दलों से भी सलाह मशविरा करना होगा.