नयी दिल्ली: केंद्र सरकार ने ज बताया कि ब्रिटेन में अप्रवासी भारतीय दूल्हों के साथ ब्याही गयी भारतीय दुल्हनों के प्रताड़ना के सर्वाधिक मामले सामने आए हैं.विदेश राज्य मंत्री प्रनीत कौर ने लोकसभा में सदस्यों के सवालों के लिखित जवाब में यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि पिछले तीन चार सालों में भारतीय दुल्हनों को प्रताड़ित किए जाने के ब्रिटेन में 169, सिंगापुर में 66, कतर में 46, ओमान में 69, कनाडा में 16 , स्वीडन में तीन, जर्मनी में तीन , यूनान में पांच और नीदरलैंड में तीन मामले सामने आए हैं.