रालेगण सिद्धि : जनलोकपाल विधेयक को पारित कराने की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल का आज दूसरा दिन है. सर्द मौसम के बावजूद महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के अपने गांव में 76 वर्षीय हजारे का अनशन जारी है. सामाजिक कार्यकर्ता जनतंत्र मोर्चा के बैनर तले यादव बाबा मंदिर के निकट भूख हड़ताल कर रहे हैं.
उनके सहयोगी सुरेश पठारे ने बताया कि हजारे के स्वास्थ्य की जांच की गयी है. उनका रक्तचाप सामान्य से उपर है और कल से उनका वजन भी 0.9 किलोग्राम कम हुआ है. भ्रष्टाचार विरोधी जनलोकपाल विधेयक का मसौदा तैयार करने वाले सिविल सोसाइटी कार्यकर्ता भ्रष्टाचार के मामलों की जांच के लिए एक स्वतंत्र समिति गठित करने की मांग कर रहे हैं.केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री वी नारायणसामी ने कल कहा था कि सरकार संसद के वर्तमान सत्र में विधेयक को पारित कराने के प्रति गंभीर है और इस संबंध में राज्यसभा सभापति को नोटिस भी दिया जा चुका है.