23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NEWS BASKET : पढिए बुधवार के दिन की दस बड़ी खबरें एक जगह

प्रभात खबर डॉट कॉम आपके लिए पेश कर रहा है बुधवार के दिन की 10 बड़ी खबरें एक जगह. आज दुनिया की सबसे बड़ी खबर बनी उत्तर कोरिया द्वारा कथित रूप से किये गये हाइड्रोजन बम परीक्षण. इसके अलावा नरेंद्र मोदी कैबिनेट के कई बड़े फैसले, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम अजीत जोगी के बेटे अमित […]

प्रभात खबर डॉट कॉम आपके लिए पेश कर रहा है बुधवार के दिन की 10 बड़ी खबरें एक जगह. आज दुनिया की सबसे बड़ी खबर बनी उत्तर कोरिया द्वारा कथित रूप से किये गये हाइड्रोजन बम परीक्षण. इसके अलावा नरेंद्र मोदी कैबिनेट के कई बड़े फैसले, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी का कांग्रेस से निष्कासन व संजय दत्त की 27 फरवरी तक रिहाई अहम खबरें रहीं. तो पढ़िए अाप अपनी रुचि की खबरें एक जगह :

उत्तर कोरिया ने किया हाइड्रोजन बम का परीक्षण, सुरक्षा परिषद की होगी बैठक

सोल : उत्तर कोरिया ने आज कहा कि उसने हाइड्रोजन बम का ‘‘सफल’ परीक्षण किया और यदि यह बात सच है तो इससे उत्तर कोरिया के प्रतिबंधित परमाणु कार्यक्रम को लेकर चिंताएं बढ़ गयी हैं. पड़ोसी दक्षिण कोरिया की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने परीक्षण की ‘‘कड़ी निंदा’ की है जबकि जापान के प्रधानमंत्री ने इसे एक ऐसा ‘‘बडा खतरा’ बताया जो संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का घोर उल्लंघन दर्शाता है.उत्तर कोरिया द्वारा हाइड्रोजन बम विस्फोट के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने आपात बैठक बुलायी है.

एक सरकारी टेलीविजन चैनल कहा, ‘‘गणराज्य का पहला हाइड्रोजन बम परीक्षण सुबह 10 बजे (अंतरराष्ट्रीय समयानुसार तीन बजकर 30 मिनट पर) सफलतापूर्वक किया गया.’ चैनल ने कहा, ‘‘अपने ऐतिहासिक हाइड्रोजन बम की सटीक सफलता से हम विकसित परमाणु देशों की श्रेणी में शामिल हो गये हैं.’ किसी हाइड्रोजन या थर्मोन्यूक्लियर उपकरण श्रृंखला अभिक्रिया में संलयन का प्रयोग करता है जिससे अकेले प्लूटोनियम या यूरेनियम से होने वाले विखंडन विस्फोट की तुलना में कहीं अधिक शक्तिशाली विस्फोट होता है. किम ने पिछले महीने यह संकेत दिया था कि प्योंगयांग ने पहले ही एक हाइड्रोजन बम विकसित कर लिया है लेकिन उनके इस दावे पर अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों ने प्रश्न उठाये थे और परीक्षण के संबंध में बुधवार को की गयी घोषणा को भी संदेह की दृष्टि से देखा जा रहा है.

एक्शन में मोदी सरकार, लगतार दूसरे सप्ताह लियेकई बड़े फैसले

नयी दिल्ली : नरेंद्र मोदी सरकार एक्शन में दिख रही है. सरकार ने लगातार दूसरे सप्ताह कई अहम निर्णय लिये हैं. पिछले सप्ताह नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल ने जहां सोलर इनर्जी के लिए कोष बढ़ाने व आस्ट्रेलिया के साथ असैन्य परमाणु करार को स्वीकृति दी थी, वहीं इस बार सरकार ने स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया, मुद्रा को बैंक का दर्जा देने, फरक्का परियोजना, प्रदूषण नियंत्रण से संबंधित कई अहम फैसले लिये.

फरक्का परियोजना की जमीन अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण को देने को मंजूरी दी

अनुसूचित जाति, जनजाति व महिला उद्यमियों के स्टैंडअप योजना मंजूर

कंपनी मामलों पर सूचना के आदान-प्रदान के लिए आठ समझौतों को मंजूरी

‘मुद्रा’ को बैंक बनाने का प्रस्ताव मंजूर

औपचारिक अर्थव्यवस्था संबंधी आईएलओ की सिफारिशों को संसद के समक्ष प्रस्तुत करने की मंजूरी

चेक गणराज्य भारत में भारी उद्योग के आधुनिकीकरण में मदद करेगा

भारत बीएस-5 को लांघते हुए एक अप्रैल, 2020 से बीएस-6 नियम लागू करेगा

सरकार की सीमा हाट की स्थापना के लिए बांग्लादेश के साथ एमओयू को मंजूरी

प्राइवेट स्कूलों को केजरीवाल का फरमान, 25 प्रतिशत सीट ही रखें रिजर्व

नयी दिल्ली : नर्सरी में बच्चों के नामांकन को लेकर अभिभावकों को होने वाली परेशानी के संबंध में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्कूलों को नसीहत दी है कि वे मैनेजमेंट कोटा के नाम पर 75 प्रतिशत से ज्यादा सीट रिजर्व करना बंद कर दें. अगर सरकार के इस आदेश का पालन नहीं किया गया, तो स्कूलों पर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, प्राइवेट स्कूलों में बच्चों के नामांकन में अभिभावकों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है इसलिए सरकार ने उनके हित के लिए कदम उठाने का फैसला लिया है. नामांकन की प्रक्रिया में पारदर्शिता हो और लोगों के हित में हो. हमने जब इस संबंध में पता किया तो पता चला कि ज्यादा से ज्यादा सीटें मैनेजमेंट कोटा और तरह – तरह के कोटा के नाम पर 75 प्रतिशत सीटें रिजर्व कर ली जाती है. सिर्फ 25 प्रतिशत सीटों पर नामांकन लिया जाता है.

टेप विवाद में अजीत जोगी का पुत्र अमित जोगी कांग्रेस से निष्कासित

रायपुर :छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने बुधवार को अन्तागढ़ फिक्सिंग टेपकांड में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी एवं उनके विधायक पुत्र अमित जोगी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई का ऐलान किया है. पीसीसी ने अजीत जोगीके निष्कासन का प्रस्ताव पारित कर दिया है. वहीं उनके बेटे अमित जोगी को पीसीसी ने छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है. इसके साथ ही अब इन दोनों प्रस्तावों कोपीसीसीअब अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एआईसीसी को भेजेगी. उधर, पार्टी के इस फैसले पर अमित जोगी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनके ऊपर लगाये गये आरोपों की जांच किये बिना उन्हें निष्कासित किया गया एकतरफावअनुचित निर्णय है.

पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल नेआज इसकी घोषणा करते हुए कहा कि अमित जोगी कोछह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है. जबकि अजीत जोगी को भीछह साल के लिए निष्कासन की अनुशंसाकीगयी है. पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी कांग्रेस की सर्वोच्च कमेटी कार्यसमिति के सदस्य हैं, इस कारण उनके खिलाफ किसी कार्रवाई का अधिकार प्रदेश कांग्रेस को नहीं है. घोषणा के साथ ही अजीत जोगी के बंगलेपर बड़ी संख्या में समर्थकों के पहुंचने की सूचना है. जानकारी के मुताबिक अजीत जोगी पर जल्द ही पार्टी बड़ी कार्रवाई कर सकती है.

संदिग्ध वस्तु मिलने पर मॉर्केल का दफ्तर सील

बर्लिन :जर्मल चांसलर एंजिला मॉर्केल से जुड़ी एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक जर्मन चांसलर के आफिस के ईर्द-गिर्द संदेहास्पद वस्तुओं के मिलने के बाद उनके कार्यालय को पुलिस ने सील कर दिया है. पुलिस ने एहतियात के तौर पर पूरे इलाके को खाली करवा लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. एंजेला मार्केल के आफिस के आस-पास प्लास्टिक के पीले रंग के चौकोर कैरेट पड़े मिले हैं. जिसे संदेहास्पद अवस्था में पाया गया है.

एयर इंडिया के विमान का टायर फटा, बचे यात्री

भोपाल : आज सुबह एयर इंडिया का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बच गया, जिसके कारण एक बड़ी दुर्घटना टल गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह लैंडिंग के वक्त एयर इंडिया के इस विमान का विमान टायर फट गया था, लेकिन पायलट ने सूझबूझ दिखायी और सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया. पायलट ने विमान की सुरक्षित लैंडिंग करायी.

27 फरवरी को जेल से रिहा होंगे संजय दत्त

पुणे : बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता संजय दत्त के लिए खुशखबरी है. सरकार ने उनकी सजा कम कर दी है और वे 27 फरवरी को रिहा हो सकते हैं, हालांकि उनकी सजा 25 फरवरी को ही पूरी हो जायेगी.

महाराष्ट्र सरकार ने उनकी सजा कम करने वाले एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. दत्त मुंबई में 1993 में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों से जुड़े एक मामले में दोषी हैं.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि गृह विभाग से मंजूरी मिलने के बाद दत्त को माफी जेल मैन्युल के मुताबिक दी जा रही है.

प्रणव धनवाडे को मिली स्कॉलरशिप

मुंबई : मुंबई के स्कूली छात्र प्रणव धनवाडे को किसी भी तरह की क्रिकेट में 1000 से अधिक रन बनाने वाला दुनिया का पहला बल्लेबाज बनने के एक दिन बाद मुंबई क्रिकेट संघ ने उन्हें पांच साल तक मासिक छात्रवृत्ति देने का फैसला किया. एमसीए की आज जारी विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘माननीय अध्यक्ष शरद पवार ने मुंबई क्रिकेट संघ की तरफ से प्रणव धनवाडे के लिए एक पारी में विश्व रिकार्ड 1009 रन बनाने पर प्रति माह 10,000 रुपये की छात्रवृत्ति की घोषणा की. ‘

"अतुल्य भारत " के ब्रांड एंबेसेडर नहीं रहेंगे आमिर खान

नयी दिल्ली : बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान का नाम एक बार फिर चर्चा में आया है. आमिर खान पर्यटन मंत्रालय के अतुल्य भारत अभियान के ब्रांड एंबेसेडर नहीं रहेंगे. पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने पीटीआई न्यूज एजेंसी को बताया कि आमिर खान का अनुबंध खत्म हो चुका है, अब वो इस अभियान के ब्रांड एंबेसेडर नहीं रहेंगे.

आमिर खान पिछले साल नवंबर में असहिष्‍णुता को लेकर दिये गये अपने बयान को लेकर विवादों में घिर आये थे. उन्‍होंने यहां तक कह दिया था कि उनकी पत्‍नी किरण राव देश छोड़ना चाहती हैं. इसके बाद देश में उनका काफी विरोध हुआ था.

बिहार : नरेंद्र सिंह व सम्राट चौधरी की विधान परिषद सदस्यता खत्म

पटना :पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम राम मांझी के निकटवर्ती और आधिकारिक रूप से जदयू के बागी विधान पार्षद नरेंद्र सिंह और सम्राट चौधरी की बिहार विधान परिषद की सदस्यता समाप्त हो गयी है. लंबी सुनवाई के बाद बुधवार को विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह की कोर्ट ने इनकी सदस्यता समाप्त करने का फैसला सुनाया. दोनों पर जदयू के सदस्य होते हुए विधान सभा के चुनाव में हम पार्टी के लिए काम करने का आरोप था.

विधान परिषद में जदयू के मुख्य सचेतक संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी ने सभापति सचिवालय को लिखित रूप से दोनों की सदस्यता समाप्त करने का अनुरोध किया था. इसके पहले इसी आधार पर सभापति सचिवालय ने पूर्व मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह की सदस्यता समाप्त कर चुकी है. जबकि, सुनवाई के दौरान ही मंजर आलम ने सदन की सदस्यता से खुद इस्तीफा दे दिया था. एक अन्य सदस्य शिवप्रसन्न यादव के खिलाफ भी सदस्यता समाप्त करने की सुनवाई चल रही है. फिलहाल श्री यादव बीमार चल रहे हैं और इसी आधार पर कारण बताओ नोटिस का जवाब देने के लिए मोहलत मांगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें