10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस में नेतृत्व का संकट :भाजपा

पटियाला: भाजपा नेता बलबीर पुंज ने आज कहा कि कांग्रेस राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार इसलिए नहीं घोषित कर रही क्योंकि वह जनता से संपर्क नहीं साध पा रहे और कांग्रेस में नेतृत्व का संकट बना हुआ है. पुंज ने यहां मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा, ‘‘मनमोहन सिंह को उनकी ही पार्टी ने […]

पटियाला: भाजपा नेता बलबीर पुंज ने आज कहा कि कांग्रेस राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार इसलिए नहीं घोषित कर रही क्योंकि वह जनता से संपर्क नहीं साध पा रहे और कांग्रेस में नेतृत्व का संकट बना हुआ है.

पुंज ने यहां मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा, ‘‘मनमोहन सिंह को उनकी ही पार्टी ने अस्वीकार कर दिया है. कांग्रेस में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद के दावेदार के तौर पर पेश करने का साहस नहीं है क्योंकि वह जनता से संपर्क नहीं साध पाते.’’ भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि जब राहुल ने सबके सामने दोषी सांसदों से संबंधित अध्यादेश को फाड़ दिया तो यह निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री के लिए और सरकार के संसदीय स्वरुप के लिए झटके की बात थी.

भाजपा नेता ने दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनावों में सिंह कांग्रेस के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं होंगे. जब उनसे पार्टी के नये चेहरे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि नये चेहरे को लेकर देश अभी अंधेरे में है.

प्रधानमंत्री सिंह को आड़े हाथ लेते हुए पुंज ने कहा, ‘‘1. 86 लाख करोड़ रपये का कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाला तब हुआ जब मनमोहन सिंह कोयला मंत्रलय के प्रभारी थे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘बिना उनकी जानकारी और मंजूरी के उस मंत्रलय में कुछ नहीं हो सकता था. इस अवधि में सभी कोयला राज्यमंत्री दसारी नारायण राव, संतोष बागरोडिया और श्रीप्रकाश जायसवाल किसी सहयोगी दल से नहीं बल्कि कांग्रेस से थे.’’ पुंज ने कहा कि चीन और पाकिस्तान दोनों ही भारत के प्रति दुस्साहसी और आक्रामक बन गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें