नयी दिल्ली: भाजपा ने कानून मंत्री कपिल सिब्बल के इस आरोप को आज गलत बताया कि गुजरात देश का सबसे रिणग्रस्त राज्य है. उसने कहा कि कांग्रेस को नरेन्द्र मोदी के विकास कायो’ को मिथ्या साबित करने के प्रयास में उन पर बेबुनियाद आरोप लगाना बंद करना चाहिए.
मुख्य विपक्षी दल के प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने यहां कहा, ‘‘सिब्बल ने जो आंकड़े दिए हैं उन पर वह खुद को विश्वास नहीं दिला सके होंगे. उन्होंने आंकड़ों को खूब खंगाला लेकिन मिथ्या तथ्य ही उनके हाथ लगे. वह गुजरात और उसके मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं.’’ कानून मंत्री ने आज नरेन्द्र मोदी के विकास के दावों की यह कहते हुए हवा निकालने का प्रयास किया कि गुजरात माडल को लेकर जो बढ़ा चढ़ा कर बातें की जा रही हैं ,वे तथ्यों पर खरा नहीं उतरतीं.
जावडेकर ने कहा कि गुजरात के विकास पर खोखले आरोप लगाने से पहले सिब्बल को अपना ‘होमवर्क’ अच्छी तरह करना चाहिए था.