नयी दिल्ली: तरुण तेजपाल के कथित यौन हमले का दंश झेलने वाली महिला पत्रकार की मां ने आज तहलका के संस्थापक संपादक के एक निकट परिजन के खिलाफ दिल्ली पुलिस में धमकाने की शिकायत दर्ज करवायी है. दिल्ली पुलिस सूत्रों ने बताया कि पत्रकार की मां पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर पुलिस थाने गयी और वहां उन्होंने तेजपाल परिवार के सदस्य के खिलाफ शिकायत दर्ज करवायी.
शनिवार को पीड़िता ने एक बयान जारी कर कहा था कि बेहद कठिनाई भरे इस दौर में उनके और उनके परिवारों पर तेजपाल को बचाने के लिए दबाव डाला जा रहा है और धमकी दी जा रही है. पुलिस ने कहा कि उन्होंने शिकायत को यह तय करने के लिए अपने कानून विभाग के पास भेज दिया कि इससे कैसे निपटा जाये.
महिला पत्रकार ने कल तेजपाल एवं तहलका की प्रबंध संपादिका शोमा चौधरी पर मामले को रफादफा करने की कोशिश करने तथा धमकाने, चरित्र हनन करने एवं कलंकित करने की युक्तियां अपनाने का आरोप लगाया था.