बीकानेर : हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा, वृद्धावस्था पेंशन और मनरेगा योजनाओं में मध्यप्रदेश से राजस्थान बहुत आगे है.उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान में केंद्र सरकार की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के चलते इन राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनेगी.
हुड्डा कल यहां संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने महंगाई के मुददे पर कहा कि देश में महंगाई की बात करने वाले पहले यह देख लें कि उनके राज्यों में क्या स्थिति है. महंगाई पर रोक के लिए सरकार ने कड़े कदम उठाये हैं.दूसरी ओर, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा कि प्रधानमंत्री पद के भाजपा के दावेदार नरेन्द्र मोदी कांग्रेस और कांग्रेस नेताओं के बारे में गलत भाषा का इस्तेमाल करने के अलावा और क्या करते हैं. मोदी के पास बताने के लिये कोई नीति नहीं है.