18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली पुलिस में फेरबदल

नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने आज अपने शीर्ष और मध्य स्तरीय अधिकारियों का फेरबदल किया. इसमें कुछ अधिकारियों को विशेष आयुक्त के रुप में पदोन्नत किया गया है.वर्ष 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी पी कामराज को विशेष आयुक्त के तौर पर प्रोन्नत किया गया है और उन्हें सतर्कता इकाई का दायित्व सौंपा गया है. उसी […]

नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने आज अपने शीर्ष और मध्य स्तरीय अधिकारियों का फेरबदल किया. इसमें कुछ अधिकारियों को विशेष आयुक्त के रुप में पदोन्नत किया गया है.वर्ष 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी पी कामराज को विशेष आयुक्त के तौर पर प्रोन्नत किया गया है और उन्हें सतर्कता इकाई का दायित्व सौंपा गया है.

उसी बैच के ताज हसन को समान रैंक में यातायात विभाग का प्रभार दिया गया है.कामराज दक्षिण-पूर्वी रेंज के संयुक्त आयुक्त के प्रभार में जबकि हसन केंद्रीय रेंज के प्रभार में थे.

वर्ष 1987 बैच के ही एन दिलीप कुमार को भी विशेष आयुक्त के तौर पर पदोन्नत किया गया है. 1989 बैच के अधिकारी संजय बेनीवाल का स्थानांतरण संयुक्त आयुक्त के तौर पर दक्षिण-पूर्वी रेंज भर्ती में किया गया है. उसी बैच के अधिकारी संयुक्त आयुक्त मुकेश कुमार मीणा का तबादला सुरक्षा से सामान्य प्रशासन में किया गया है.इसके साथ ही 1990 बैच के अधिकारी संयुक्त आयुक्त तेजेंद्र सिंह लुथरा का तबादला उत्तरी रेंज से सेंट्रल रेंज में किया गया है. दीपेंद्र पाठक को सामान्य प्रशासन से मुख्यालय भेजा गया है.

1991 बैच के वीरेंद्र सिंह को उत्तरी रेंज के संयुक्त आयुक्त का प्रभार सौंपा गया है. 1999 बैच के एके सिंह को प्रोन्नति देते हुए यातायात में अतिरिक्त आयुक्त की जिम्मेदारी दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें