नयी दिल्ली: बिहार कैडर के 1979 बैच के आईपीएस अधिकारी अनिल कुमार सिन्हा को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) का नया विशेष निदेशक नियुक्त किया गया है.
इससे पहले सिन्हा केंद्रीय सतर्कता आयोग के अतिरिक्त सचिव थे.सिन्हा ने बिहार कैडर में रहते हुए सर्तकता और भ्रष्टाचार निरोधी, प्रशासन, विशेष शाखा आदि में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है.वह कानून और व्यवस्था के अतिरिक्त महानिदेशक भी रह चुके हैं.