नयी दिल्ली : अफगानिस्तान में स्थिरता के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए भारत ने आज कहा कि वह पुनर्निर्माण एवं बदलाव के लिए युद्ध से तबाह इस देश का पूरी तरह समर्थन करना जारी रखेगा. भारत ने साथ ही अफगानिस्तान के विविध व्यापार क्षेत्रों में भारतीय व्यवसायियों की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए ‘‘ठोस’’ उपाय करने को कहा.अफगानिस्तान से जुड़े एक सम्मेलन में विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि भारत को अफगानिस्तान की क्षमता में ‘‘सबसे अधिक भरोसा’’ है और वह उसे सभी तरह की मदद एवं सहयोग देने के लिए ‘‘उदार नीति’’ अपनाएगा.
विदेश मंत्री ने अफगानिस्तान को लेकर कहा, ‘‘जब आप दुखी होते हैं, हम भी आपके साथ दुखी होते हैं. जब आपको खुशी होती है, हमें भी खुशी होती है. हम आपके साथ खडे हैं और आपको अपने निरंतर सहयोग का वादा करते हैं.’’ खुर्शीद ने कहा, ‘‘भारत की कोई पलायन की नीति नहीं है. आपके ना चाहने तक हम कहीं नहीं जाएंगे. जब तक आप चाहते हैं कि हम वहां रहें, हम वहां रहेंगे.’’