10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत में 100 अरब डालर का निवेश आकर्षित करने की क्षमता : अग्रवाल

नयी दिल्ली : वेदांता समूह के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने आज कहा कि भारत में 100 अरब डालर का निवेश आकर्षित करने की क्षमता है. इसके अलावा भारत के पास वैश्विक आर्थिक वृद्धि का इंजन बनने के लिए संसाधन व प्रतिभा है. अग्रवाल ने यहां हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मुझे […]

नयी दिल्ली : वेदांता समूह के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने आज कहा कि भारत में 100 अरब डालर का निवेश आकर्षित करने की क्षमता है. इसके अलावा भारत के पास वैश्विक आर्थिक वृद्धि का इंजन बनने के लिए संसाधन व प्रतिभा है.

अग्रवाल ने यहां हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मुझे पूरा भरोसा है कि भारत वैश्विक निवेश गंतव्य तथा कारोबार करने के लिए सुगम स्थान के रुप में उभरेगा.” उन्होंने कहा कि सरकार को अपनी नीतियों के लिए व्यापक दृष्टिकोण अपनाना चाहिए और प्रक्रिया के समय में कमी करनी चाहिए, जिससे तेजी से पारदर्शी फैसले लागू किए जा सकें.
देश में खनिज संसाधनों के अधिक उत्सर्जन पर जोर देते हुए अग्रवाल ने कहा कि मेक इन इंडिया पहल को ‘फाइंड इन इंडिया’ तथा ‘माइन इन इंडिया’ के जरिये समर्थन दिया जाना चाहिए। इससे युवाओं को कुशल किया जा सकेगा और हजारों एसएमई का सृजन होगा और रोजगार के अवसर पैदा होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें