नयी दिल्ली: राहुल गांधी ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव पर आज बिहार के कांग्रेस नेताओं के साथ चर्चा की लेकिन इस अहम राज्य में गठबंधन के मुद्दे पर कोई फैसला नहीं हुआ.
कांग्रेस सूत्रों ने कहा, ‘‘चर्चा के दौरान गठबंधन का मुद्दा उठा लेकिन कोई निर्णय नहीं लिया गया’‘ इस विषय पर और चर्चा होगी, उसके बाद ही पार्टी अंतत: तय करेगी कि चुनाव में अकेला उतरा जाए या किसी दल के साथ गठजोड़ किया जाए’‘ ‘‘मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के भाजपा से अलग होने के बाद हाल के कुछ महीनों में कांग्रेस का इस दल के साथ संबंध सुधरा है.
लालू प्रसाद यादव का राजद 2009 से संप्रग द्वितीय को बाहर से समर्थन करता रहा है और वह 2004-2009 के दौरान इस गठबंधन का अहम घटक था. चारा घोटाले में लालू के जेल जाने के बाद मुश्किल के दौर से गुजर रहा राजद भी कांग्रेस पर डोरे डाल रहा है. कांग्रेस उपाध्यक्ष के साथ समीक्षा बैठक में यह भी तय किया गया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अगले महीने किशनगंज में एवं जनवरी में राहुल गांधी पटना में रैली को संबोधित करेंगे.