नयी दिल्ली: वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख वाईएस जगनमोहन रेड्डी और उनकी पार्टी के दो अन्य सांसदों ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफे की सच्चाई और स्वैच्छिक प्रकृति के बारे में लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को आश्वस्त करने के लिए उनसे मुलाकात करने के बारे में आज दिल्ली उच्च न्यायालय में सहमति दे दी.
न्यायमूर्ति वी के जैन ने इस मामले की सुनवाई के दौरान सुझाव दिया कि लोकसभा अध्यक्ष द्वारा कथित रुप से कोई कारण बताये बगैर ही इस्तीफे अस्वीकार करने के बाद उन्हें उनसे मुलाकात करनी चाहिए थी. इस पर वाईएसआर कांग्रेस के इन तीनों सांसदों ने अदालत को ऐसा करने का आश्वासन दिया.
न्यायालयने इस मामले की सुनवाई 17 दिसंबर तक के लिए मुल्तवी कर दी है, जब वह इन सांसद का इस्तीफा अस्वीकार करने के लोकसभा अध्यक्ष के निर्णय को रद्द करने से जुड़ी उनकी याचिका की विचारणीयता पर विचार करेगा.