नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने एस्सार समूह से माओवादियों की ओर से कथित रुप से धन स्वीकार करने के मामले में आदिवासी शिक्षक सोनी सोरी को जमानत दे दी है.
सोनी छत्तीसगढ़ के दंतेवाडा जिले में एक स्कूल शिक्षिका हैं, उनपर यह आरोप है कि उन्होंने नक्सलियों के नाम पर वसूले गये पैसों को स्वीकार किया था. कोर्ट ने उनके भतीजे को भी जमानत दे दी है, हालांकि उनके छत्तीसगढ़ में प्रवेश पर रोक लगाया गया है.