नयी दिल्ली: पूर्व सेना प्रमुख जनरल वी के सिंह ने गुप्त सैन्य खुफिया इकाई टेक्निकल सपोर्ट डिवीजन (टीएसडी) को बंद करने की आज आलोचना की. उन्होंने कहा कि इस कदम से देश की सुरक्षा के ‘दुश्मन’ खुश होंगे.
जनरल सिंह ने इस गुप्त सैन्य खुफिया इकाई का गठन करके विवाद को जन्म दिया था. विशिष्ट सैन्य खुफिया इकाई के गठन को उचित ठहराते हुए जनरल सिंह ने कहा कि अगर इसे भंग नहीं किया गया होता तो यह सीमा पर कई चीजों को रोकने में मददगार होती.
इस इकाई का गठन जनरल वी के सिंह के सेना प्रमुख रहने के दौरान किया गया था. सिंह अप्रैल 2010 से पिछले साल मई तक सेना प्रमुख रहे थे. इसे उनके सेवानिवृत्त होने के तुरंत बाद बंद कर दिया गया था.