नयी दिल्ली: केंद्र ने अपनी प्रमुख ग्रामीण योजना महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत मजदूरी में एक अप्रैल से संशोधन किया है.
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि हरियाणा के लिए सबसे अधिक 214 रुपये जबकि पूर्वोत्तर राज्यों के लिए न्यूनतम 135 रुपये तय किये गये हैं. विज्ञप्ति में दावा किया गया है कि मनरेगा से सबसे ज्यादा महिलाओं और अकुशल श्रमिकों को लाभ हुआ है और इसका कृषि मजदूरी पर भी सकारात्मक असर हुआ है.