देहरादून : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की 15 दिसंबर को यहां होने वाली रैली को सफल बनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ता राज्य भर में घर-घर जाकर लोगों से संपर्क करेंगे. पार्टी सूत्रों ने बताया कि यहां के परेड ग्राउंड में 15 दिसंबर को सुबह 11 बजे से होने वाली रैली की तैयारियों के संबंध में कल राज्य पार्टी मुख्यालय में हुई एक बैठक के दौरान पार्टी मामलों के प्रदेश प्रभारी और सांसद राधा मोहन सिंह ने कहा कि रैली में लोगों को लाने के लिए हर न्याय पंचायत, वार्ड और गांव में हमारे कार्यकर्ता घर-घर जाकर संपर्क करेंगे.
उन्होंने कहा कि यदि पार्टी का छोटे से बड़ा हर नेता जुटकर घर-घर रैली का निमंत्रण पहुंचाने में सफल रहा और पूरा संगठन जन जागरण में लग गया तो मोदी का आकर्षण इतना बड़ा है कि देहरादून की रैली ऐतिहासिक हो जायेगी. सिंह ने यह भी कहा कि इस रैली से प्रदेश की जनता के रुझान का पता चलेगा.