20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैंने नक्सल विरोधी अभियानों के लिए सेना की तैनाती का विरोध किया था: जनरल वी के सिंह

नयी दिल्ली: पूर्व सेना प्रमुख वी के सिंह ने दावा किया है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सेना की तैनाती का उनका विरोध तत्कालीन गृहमंत्री पी चिदम्बरम को पसंद नहीं आया था. नार्थ ब्लॉक ऑफिस में मंत्री के साथ अपनी बैठक को याद करते हुए जनरल सिंह ने हाल ही में प्रकाशित अपनी आत्मकथा ‘करेज […]

नयी दिल्ली: पूर्व सेना प्रमुख वी के सिंह ने दावा किया है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सेना की तैनाती का उनका विरोध तत्कालीन गृहमंत्री पी चिदम्बरम को पसंद नहीं आया था.

नार्थ ब्लॉक ऑफिस में मंत्री के साथ अपनी बैठक को याद करते हुए जनरल सिंह ने हाल ही में प्रकाशित अपनी आत्मकथा ‘करेज एंड कनविक्शंस’ में लिखा है कि चिदम्बरम ने उनसे कहा था, ‘‘आपको पता है कि नक्सल समस्या एक बहुत बड़ी राष्ट्रीय मुद्दा है. ऐसे में आप नक्सल क्षेत्रों में सेना की तैनात का विरोध क्यों करते हैं.’’उन्होंने लिखा है, ‘‘इससे मेरी इस आशंका की पुष्टि हो गयी कि सरकार वाकई सेना को भारत के मध्य क्षेत्र में तैनाती के लिए कहने पर विचार कर रही है.’’ उन्होंने लिखा है कि उन्होंने मंत्री से कहा, ‘‘मैं जमीनी स्थिति से पूरी तरह अवगत हूं. यह सामाजिक-आर्थिक एवं शासन का मुद्दा है और उसे उसी हिसाब से हल किये जाने की जरुरत है.’’जनरल सिंह ने कहा, ‘‘साथ ही, यह पृथकतावादी आंदोलन नहीं है और अपने ही लोगों के खिलाफ सेना का उपयोग सही नहीं होगा.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें