पेट्रापोल : केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को ‘एसपीजी’ कवर देने की पार्टी की मांग को खारिज करते हुए आज कहा कि एसपीजी देश के कानून के मुताबिक मुहैया कराया जाता है.
मोदी को एसपीजी कवर मुहैया किए जाने के बारे में पूछने पर शिंदे ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘देश में कानून है. एसपीजी देश के कानून के मुताबिक दिया जाता है. मोदी को पहले से ‘एनएसजी’ कवर मिला हुआ है.’’ केंद्रीय गृहमंत्री यहां भारत-बांग्लादेश सीमा चौकी पर अपने बांग्लादेशी समकक्ष मोहीउद्दीन खान आलमगीर के साथ संयुक्त परेड वापसी समारोह का उद्घाटन करने आए थे.