नयी दिल्ली : भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए उसपर आरोप लगाया कि वह कांग्रेस के साथ मिलकर काम कर रही है.संवाददाता सम्मेलन को यहां संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यद्यपि आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार की चर्चा करती है लेकिन वह किसी भी मामले को तार्किक अंजाम तक नहीं ले गई.
स्वामी ने कहा, ‘‘वे भ्रष्टाचार की चर्चा करते हैं लेकिन किसी भी मामले को उसके तार्किक अंजाम तक नहीं ले गए. क्या वे(रॉबर्ट वड्रा के मामले में)अदालत गए. वे सिर्फ निशाना साधकर आगे बढ़ जाते हैं.’’ उन्होंने कहा कि आप विभिन्न स्नेतों से चंदे के आरोपों का जवाब देने में विफल रही है.