नयी दिल्ली: नरेंद्र मोदी पर राजनीतिक लाभ के लिए सरदार पटेल के नाम का उपयोग करने का आरोप लगाते हुए केंद्रीय मंत्री शशि थरुर ने आज कहा कि पटेल ने वर्ष 1947 दंगों के दौरान हजारों मुस्लिमों की जान बचाई थी। थरुर ने इस टिप्पणी के जरिये मोदी के शासन में हुए वर्ष 2002 गुजरात दंगों की परोक्ष रुप से तुलना की.
उन्होंने प्रधानमंत्री पद के लिये भाजपा के उम्मीदवार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह (पटेल) गांधीवादी थे और महात्मा के अनन्य भक्त थे। मुझे यह बात सुनकर अफसोस है कि कुछ लोग अपनी राजनीतिक स्वार्थों के लिए जंग के मैदान के तौर पर उनके नाम का उपयोग कर रहे हैं.उन्होंने एक कार्यक्रम के इतर कहा कि तथ्य यह है कि सरदार पटेल की धर्मनिरपेक्षता सभी भारतीयों, सभी धर्मों, सभी जातियों के लिए असली स्वाभाविक गांधीवादी करुणा में निहित थी.