जालना, मुंबई: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार अपनी इस कथित टिप्पणी के बाद एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं कि बलात्कार करने वालों के गुप्तांग काट दिए जाने चाहिए.
जालना जिले के भोकारदान में एक समारोह में पवार ने कहा कि बलात्कार करने वाला किसी दया का हकदार नहीं होता और उन्हें फांसी दी जानी चाहिए. राकांपा नेता के बयान पर शिवसेना ने अपनी प्रतिक्रिया में आरोप लगाया कि राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने में कांग्रेस..राकांपा की सरकार की असफलता से ध्यान हटाने की कोशिश में पवार इस तरह के बयान दे रहे हैं.