नयी दिल्ली : उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी पेरु और क्यूबा के अपने दौरे के लिए आज लीमा रवाना हुए. उपराष्ट्रपति स्तर पर पेरु और क्यूबा की यह पहली यात्रा है. अपने आठ दिवसीय इस आधिकारिक दौरे में अंसारी ब्रिटेन भी जाएंगे जहां वह पहचान एवं नागरिकता के विषय पर ऑक्सफोर्ड सेंटर फॉर इस्लामिक स्टडीज में व्याख्यान देंगे.
अंसारी की तीन दिवसीय पेरु यात्रा के दौरान एक संयुक्त आयोग गठित करने और संस्कृति के क्षेत्र में करार समेत कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाने की उम्मीद है.