नयी दिल्ली : उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के डौडियाखेडा गांव में हो रहे सोने की खोज में सामने आये ओम बाबा पर एक बड़ा खुलासा हुआ है. ओम बाबा के एक पुराने साथी ने मीडिया के सामने बताया कि बाबा कांग्रेसी हैं.
अपने साथी के दावे पर ओम बाबा ने भी मान लिया है कि उनका कांग्रेस से रिश्ता था. बाबा ने बोला कि सबका कुछ अतीत रहता है.1972 में ओम बाबा कांग्रेस में आये. कांग्रेस के पूर्व विधायक ने भी बताया कि ओम बाबा का ज्यादा समय कांग्रेस के दफ्तर में ही गुजरता था.
मेरठ में कांग्रेस के लिए काम करने वाले ओम बाबा का नाम ओम अवस्थी था. ऐसा कहा जाता है कि ओम बाबा इंदरा गांधी के चुनाव हारने के बाद से कांग्रेस छोड़ दिये और संकल्प लिया था कि जब तक कांग्रेस की सरकार नहीं बनती है तब तक आधे कपड़े में रहेंगे.. ओम बाबा शोभन सरकार के शिष्य हैं. गौरतलब हो कि शोभन सरकार को सपना आने के बाद से ही डौडिया खेडा में इन दिनों सोने की खोज हो रही है.