नयी दिल्ली : दिल्ली के एक स्कूल में नौंवी कक्षा की एक छात्रा के साथ उसके टीचर ने 175 बार उसके साथ बलात्कार किया. लड़की के परिवार ने पुलिस में कंप्लेंट की है. पुलिस ने रेप और पोक्सो ऐक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी को अरेस्ट कर जेल भेज दिया.
जेल जाने के बाद न केवल आरोपी बल्कि उसकी पत्नी और परिवार के लोगों ने लड़की की आरोपी से शादी कराने का वादा किया. लड़की उनकी बातों में आ गई और उसने कोर्ट में अपने बयान बदल दिए. जमानत पर छूटने के बाद आरोपी और उसके परिवार के लोग अपने वादे से मुकर गए.
पीड़ित लड़की ने हौज काजी थाने के तहत हिम्मत गढ़ पुलिस चौकी में आरोपी स्कूल टीचर शैलेंद्र कुमार के खिलाफ कंप्लेंट दी. यही नहीं पीड़ित लड़की ने ट्रायल कोर्ट में भी अर्जी देकर आरोपी की जमानत अर्जी खारिज करने की मांग की है. अभी अर्जी पर सुनवाई होनी है.
लड़की ने मैजिस्ट्रेट को दिए बयान में खुलासा किया कि शैलेंद्र ने तीसरी क्लास से उसे पढ़ाया है. जब वह चौथी क्लास में आई तो उसने उसके साथ अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दी थी. वह बहाने से उसे किसी खाली कमरे में बुलाकर उसके साथ अश्लील हरकतें करता था. जब कभी स्कूल के प्रिंसिपल नहीं होते थे तब भी वह छेड़छाड़ करता था. शैलेंद्र ने उसकी कॉपी पर अपना मोबाइल नंबर भी लिखा था. वह उसे फोन करने के लिए कहता था. प्राइमरी स्कूल छोड़ने के बाद ही यह सिलसिला जारी रहा.
लड़की ने खुलासा किया कि एक बार शैलेंद्र ने उसे फोन करके मिलने के लिए बुलाया. वह उसे अपनी बाइक पर बैठाकर कनॉट प्लेस स्थित एक होटल में लेकर गया. वहां पर उसने उसके साथ रेप किया था. लड़की ने इस बात का खुलासा किया कि शैलेंद्र ने उसे अलग अलग होटल में ले जाकर उसके साथ 175 बार रेप किया. उसने उसे दो बार मोबाइल फोन भी दिया. वह उसका फोन भी खुद ही रीचार्ज करवाता था. एक बार उसने मेरे मोबाइल पर कॉल की तो मेरी बड़ी बहन ने फोन उठा लिया. शैलेंद्र ने समझा कि उसे समझकर उसकी बहन से बात कर ली.
उसकी बहन ने उसे पहचान लिया और अपनी मां को सब बातें बता दी. लड़की की मां ने जब उससे जोर देकर पूछा तो उसने शैलेंद्र की करतूता का खुलासा कर दिया. लड़की के परिवार वालों ने पुलिस में कंप्लेंट की. पुलिस ने लड़की का मेडिकल कराया. मेडिकल में लड़की के साथ रेप की पुष्टि हो गई. इसके बाद पुलिस ने आरोपी टीचर को अरेस्ट कर जेल भेज दिया.
आरोपी के जेल जाने के बाद उसके परिवार वालों ने लड़की पर यह कहते हुए अपने बयान बदलने के लिए कहा कि वे उसकी उससे शादी करा देंगे. आरोपी पत्नी ने भी पीड़ित लड़की को यह भरोसा दिया कि वह अपने पति को तलाक देने के लिए तैयार है. आरोपी का भाई कई बार लड़की को जेल में शैलेंद्र से मिलने लेकर गया. हर बार आरोपी ने उससे शादी करने का वादा किया. लड़की ने उनकी बातों में आकर अपने बयान बदल दिए. अब आकर पीड़ित लड़की ने इन सब बातों का हवाला देते हुए पुलिस में कंप्लेंट कर आरोपी के खिलाफ ऐक्शन लेने की मांग की है. पीड़ित लड़की ने अदालत में अर्जी दाखिल कर आरोपी की जमानत खारिज करने की मांग की है.