बस्ती: केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने आज कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का असली मुकाबला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से है और भाजपा तो उसका मुखौटा मात्र है. रमेश ने सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज में आयोजित रैली में आरोप लगाया कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी और उनकी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी अमित शाह सूबे में रैलियों के जरिये नफरत के बीज बो रहे हैं.
उन्होंने कहा कि देश में छह से सात राज्य ऐसे हैं जिनमें आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस का असली मुकाबला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से होगा. कांग्रेस तो उसका मुखौटा भर है. रमेश ने कहा कि गुजरात को एक आदर्श के तौर पर पेश करके विकास की बड़ी-बड़ी बातें की जा रही हैं लेकिन सचाई यह है कि यह राज्य खुद अनेक सामाजिक समस्याओं से जूझ रहा है.
उन्होंने उत्तर प्रदेश में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के क्रियान्वयन में काफी शिकायतें मिलने का दावा करते हुए आज कहा कि राज्य सरकार को अपनी जिम्मेदारी महसूस करनी चाहिये और वह इस सिलसिले में उसे पत्र लिखेंगे.
रमेश ने कहा कि इंदिरा आवास योजना के तहत उत्तर प्रदेश को मौजूदा वित्तीय वर्ष में तीन लाख घरों के आबंटन का लक्ष्य दिया गया है. मनरेगा के पैसे से शौचालय तथा आंगनबाड़ी केंद्र आदि के निर्माण की व्यवस्था पक्के कार्यो के श्रंखला में कर दी गयी है.