नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने राडिया के टेप से जिन छह मुद्दों को सीबीआई के पास जांच के लिए भेजा है उनमें आयकर विभाग के अधिकारियों को गैरकानूनी तरीके से रिश्वत देने का मामला भी शामिल है.
उच्चतम न्यायालय ने कहा कि आयकर विभाग के सर्वे और छापे के दौरान लोकसेवक द्वारा कथित आपराधिक कदाचार की भी ब्यूरो जांच करेगा. कोर्ट ने निर्देश दिया कि आयकर अधिकारी के दलाल के रूप में काम कर रहे चार्टर्ड एकाउंटेन्ट और स्पेक्ट्रम आबंटन के मसले पर बातचीत की भी जांच होगी.