10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी की स्वीकार्यता सुधरी है: जेटली

न्यूयॉर्क: वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण जेटली ने आज कहा कि प्रधानमंत्री पद के लिए उनकी पार्टी के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के प्रशासनिक ट्रैक रिकार्ड और ‘निर्णायक नेतृत्व क्षमता’ के कारण भारत के भीतर और प्रवासी भारतीयों के बीच उनकी ‘स्वीकार्यता’ में सुधार हुआ है. जेटली ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व में ‘निर्णय नहीं लिए […]

न्यूयॉर्क: वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण जेटली ने आज कहा कि प्रधानमंत्री पद के लिए उनकी पार्टी के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के प्रशासनिक ट्रैक रिकार्ड और ‘निर्णायक नेतृत्व क्षमता’ के कारण भारत के भीतर और प्रवासी भारतीयों के बीच उनकी ‘स्वीकार्यता’ में सुधार हुआ है.

जेटली ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व में ‘निर्णय नहीं लिए जाने, भारत की भ्रष्टाचार ग्रस्त छवी और नेतृत्व के प्रेरणादायक नहीं होने’ को लेकर प्रवासी भारतीयों के बीच और भारत में असहजता और निराशा व्याप्त है.उन्होंने कहा, ‘‘कई वर्गों में मोदी के काफी अधिक समर्थक है. लोग उन्हें एक ऐसे व्यक्ति के तौर पर देखते हैं, जिसके पास अच्छा प्रशासनिक रिकार्ड है और वे एक निर्णायक नेतृत्व क्षमता के लिए उनकी ओर देख रहे हैं.

इससे उनकी स्वीकार्यता में काफी सुधार हुआ है. वस्तुत: देश के भीतर और बाहर की धारणा में ज्यादा फर्क नहीं है.’’मोदी को अमेरिकी वीजा जारी नहीं किए जाने के मुद्दे पर जेटली ने कहा कि मोदी को वीजा का मुद्दा नही उठाना है.उन्होंने कहा, ‘‘भारत के एक निर्वाचित प्रतिनिधि को अमेरिका द्वारा वीजा देने से इनकार किया जाना भारत की विदेश नीति की असफलता है. यह मोदी द्वारा उठाए जाने वाला कोई मुद्दा नहीं है, यह मुद्दा सीधे तौर पर भारतीय सरकार की चिंता का विषय होना चाहिए. अफसोस की बात है कि ऐसा नहीं किया गया.’’

इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘‘वर्ष 2005 के बाद से मोदी ने (अमेरिकी) वीजा के लिए आवेदन नहीं किया है. उन्हें मेरी सलाह है कि वह वीजा के लिए आवेदन नहीं करें.’’ आगामी आम चुनावों को लेकर जेटली ने कहा, ‘‘एक मजबूत राजग के लिए हमें एक मजबूत भाजपा चाहिए.’’ उन्होंने कहा कि जिस क्षण भाजपा के सीटों की महत्वपूर्ण संख्या मिल जाएगी, उस समय चुनाव पूर्व और बाद सहयोगी दल मिलना अपरिहार्य है. अगर भाजपा मजबूत नहीं होती, तो हम एक मजबूत राजग की उम्मीद नहीं कर सकते है. अगर भाजपा कमजोर रह जाती है, तो जाहिर है कि हम ज्यादा सहयोगी दलों की उम्मीद नहीं कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें