17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान ने तीसरे दिन पुंछ में फिर तोड़ा संघर्षविराम

जम्मू : पाकिस्तानी सैनिकों ने आज लगातार तीसरे दिन संघर्षविराम का उल्लंघन किया और जम्मू और कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के आसपास अग्रिम चौकियों और नागरिक इलाकों पर गोलाबारी की. रक्षा जनसंपर्क अधिकारी, जम्मू, एस एन आचार्य ने कहा, पाकिस्तानी सैनिकों ने आज शाम 6 बजकर 20 मिनट के आसपास मोर्टार बम […]

जम्मू : पाकिस्तानी सैनिकों ने आज लगातार तीसरे दिन संघर्षविराम का उल्लंघन किया और जम्मू और कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के आसपास अग्रिम चौकियों और नागरिक इलाकों पर गोलाबारी की. रक्षा जनसंपर्क अधिकारी, जम्मू, एस एन आचार्य ने कहा, पाकिस्तानी सैनिकों ने आज शाम 6 बजकर 20 मिनट के आसपास मोर्टार बम दागने के अलावा अत्याधुनिक हथियारों और रॉकेट प्रोजेक्टाइल ग्रेनेड्स से पुंछ जिले के बालकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा के ईद गिर्द अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया. इलाके से अंतिम समाचार आने तक गोलाबारी और गोलीबारी जारी थी.

आचार्य ने कहा, हमारे पक्ष ने भी मुनासिब जवाब दिया, लेकिन जान माल के किसी नुकसान की खबर नहीं है. इससे पूर्व दिन में पाकिस्तानी सैनिकों ने सुबह दस बजे से कुछ पहले पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा के आसपास की अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की थी.

प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने कल रात पौने आठ बजे से आधी रात तक पुंछ जिले के बालकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा के आसपास की अग्रिम चौकियों को अत्याधुनिक हथियारों से निशाना बनाया था. आज के इस संघर्षविराम उल्लंघन के साथ ही पाकिस्तानी सैनिक इस महीने अब तक 22 बार संघर्षविराम का उल्लंघन कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें