अमरेली : गुजरात के अमरेली से एक दिल को दहला देने वाली खबर आ रही है. यहां रिश्तों को शर्मसार करते हुए प्रेम के चक्कर में एक लड़की ने अपने भाई की हत्या कर दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार अमरेली में एक नाबालिग लड़की ने अपने भाई का गला सिर्फ इसलिए रेत दिया क्योंकि वह उसके प्रेम के खिलाफ था.
पुलिस ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि लड़की ने आना गुनाह कबूल कर लिया है. लड़की ने बताया है कि उसका भाई उसके लव अफेयर में आड़े आ रहा था. यही कारण है कि उसको इस कृत्य को अंजाम देना पड़ा. लड़की ने कहा कि लुकाछिपी खेलने के बहाने उसने भाई की आंखों पर पट्टी बांधी और दुपट्टे से हाथ बांधा को बांधा. जब वह विरोध करने में असमर्थ हुआ तो उसका गला काट दिया.
भाई की हत्या करने के बाद लड़की ने राज को छुपाने की बहुत कोशिश की लेकिन पुलिस के सामने वह ज्यादा देर टिक नहीं सकी और अपना गुनाह कबूल कर लिया. पुलिस पूछताछ मे लड़की ने बताया कि उसने भाई की हत्या का प्लान टीवी पर आने वाले प्रोग्राम क्राइम पेट्रोल देखकर बनाया था.