नयी दिल्ली : आसाराम की परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. एक के बाद एक कई आरोप आसाराम पर लग रहे हैं नाबालिग के साथ यौन शोषण के आरोपी आसाराम पर एक नया आरोप लगा है. आरोप है कि उनके जम्मू स्थित आश्रम में तीन बच्चों की संदिग्ध मौत हुई थी और उनके शव को आश्रम में ही दफना दिया गया है. जम्मू की एक अदालत ने पुलिस को यह आदेश दिया है कि वह आसाराम के आश्रम की जांच करे.
ऑल इंडिया किसान सेवा संघ के डॉ. राज कुमार चौधरी ने अदालत में अपील दायर कर इन आरोपों की जांच करवाने की मांग की थी. इससे पहले आसाराम के सहयोगी रहे आचार्य भोलानंद ने एक टीवी चैनल पर यह दावा किया था, ‘जम्मू आश्रम में मेरे रहने के दौरान तीन बच्चों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. उन बच्चों को वहीं दफना दिया गया था.’