पणजी : कैग की एक रिपोर्ट में गोवा सरकार पर यहां के समीप आईटी पार्क में असंबद्ध कार्य पर 10.65 करोड़ रुपये खर्च करने का आरोप लगाया गया है. रिपोर्ट के अनुसार यह धन इस तथ्य के बावजूद व्यय किया गया कि परियोजना के लिए धन अधिग्रहीत करने पर बंबई उच्च न्यायालय ने रोक लगा दी है.
नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की कल गोवा विधानसभा में रखी गयी रिपोर्ट 2012 में ध्यान दिलाया गया है कि इंफो टेक कार्पोरेशन आफ गोवा लि. (आईटीसीजीएल )ने अक्तूबर 2006 से विभिन्न सामुदायिक विकास कार्यों को पूरा किया जिनका प्रस्तावित सूचना प्रौद्योगिकी पार्क से कोई लेनादेना नहीं है. इसी पार्क के लिए जमीन अधिग्रहण पर उच्च न्यायालय ने रोक लगायी है.
रिपोर्ट के अनुसार मार्च 2008 तक पूरे किये गये कार्य पर 7.69 करोड़ रुपये व्यय किये गये। यह व्यय उद्यानों एवं क्रिकेट मैदानों का विकास, सड़क को चौड़ा करना और चर्च की सीढ़ियों की मरम्मत आदि असंबद्ध कार्यों पर किया गया.
कैग ने उल्लेख किया है कि आईटीसीजीएल के अनुसार प्रस्तावित आईटी पार्क में निवेश को आकर्षित करने के लिए ये काम जरुरी है. उसने मई 2009 तक व्यय जारी रखा जो 10.65 करोड़ रुपये था. मई 2012 में राज्य सरकार ने सूचना दी कि उसने आईटी पार्क का प्रस्ताव वापस लेने का प्रस्ताव रखा है.