मुंबई : महाराष्ट्र सरकार ने नागपुर जेल में फांसी यार्ड में खुले स्थान को ढंकने के लिए उपर एक ग्रिल लगाने को लेकर 22 लाख रुपये आवंटित किये गए हैं. 1993 मुंबई विस्फोट मामले के दोषी याकूब मेमन को 30 जुलाई को यहां फांसी दी जानी है. शुक्रवार को जारी एक सरकारी प्रस्ताव में कहा गया है कि गृह विभाग ने जेल के फांसी यार्ड में खुले स्थान के उपर छत जैसी लोहे की ग्रिल लगाने के लिए 22,99,719 रुपया आवंटित किया है.
इसमें कहा गया है कि उच्चतम न्यायालय में मेमन की क्यूरेटिव याचिका खारिज हो जाने के बाद नागपुर केंद्रीय कारागार में उसकी सुरक्षा बढानी जरुरी है जहां मेमन को रखा गया है. इस बीच, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि उनकी सरकार ने राज्यपाल को बताया है कि पिछले राज्यपाल ने मेमन की दया याचिका खारिज कर दी थी.
उन्होंने कहा, ‘कानून एवं न्याय विभाग ने राज्यपाल को इस नोटिंग के साथ फाइल भेजी है कि मेमन की नयी दया याचिका में कोई नया बिंदु नहीं उठाया गया है.’ उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उच्चतम न्यायालय के आदेश का पालन करेगी.