नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पूर्व मीडिया सलाहकार संजय बारु ने आज उन्हें सलाह दी है कि अध्यादेश के मुद्दे पर राहुल गांधी ने उनपर हमला कर उनके ‘अधिकारों की जो अवज्ञा ’ की है उसे देखते हुए उन्हें त्याग पत्र दे देना चाहिए.
अध्यादेश पर राहुल के हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए बारु ने कहा, ‘‘बस बहुत हो गया. प्रधानमंत्री को पद त्याग देना चाहिए. यह (राहुल का बयान) अधिकारों की अवज्ञा है, क्योंकि जिस प्रकार से मंत्रिमंडल के निर्णय को बकवास बताया गया है और उसे फाड़कर फेंकने को कहा गया है.’’ वरिष्ठ संपादक ने कहा, ‘‘सरकार के निर्णय पर इस प्रकार के आरोप, जिसे स्पष्ट रुप से पार्टी की सलाह से लिया गया है अधिकारों की अवज्ञा के समान है.’’