नयी दिल्ली : अब आप देश के किसी भी हिस्से में जाइए, आपको नंबर बदलने की जरुरत नहीं पड़ेंगी. ट्राई ने बहुप्रतीक्षित ‘एक देश, एक नंबर’ योजना को लागू करने की दिशा में एक ठोस पहल की है. इसके मुताबिक, अगले 6 महीने में लोग पूरे देश में एक ही नंबर रख सकते हैं.
ऐसा मोबाइल नंबर पोर्टिबिलिटी (एमएनपी) की सुविधा को पैन इंडिया में लागू करने से हो जाएगा. फिलहाल लोग किसी एक ही सर्कल में बिना नंबर बदले ऑपरेटर बदल सकते हैं, लेकिन सर्कल के बाहर जाने पर यह सुविधा नहीं मिलती थी और नंबर भी एक नहीं मिलता था. अब नए सिस्टम में पूरे देश के सभी सर्कल में यह सुविधा मिलेगी.
ट्राई ने इसके लिए सभी मोबाइल ऑपरेटर कंपनी को 6 महीने के भीतर यह सुविधा चालू कर देने को कहा है. मोबाइल कंपनियों ने इस सुविधा को लागू करने से पहले डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकॉम (डीओटी) से उनकी पुरानी मांगों को कहने कहा था. ट्राई ने डीओटी से इन मांगों (जिनमे यूनिफाइड लाइसेंस का मामला अहम है) पर विचार करने को कहा है.